रायपुर। कोरोना संकट के बीच ‘टूलकिट’ मामले में सियासी घमासान चल रहा है. कांग्रेस ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. जिसके बाद से भाजपा ने अपने विरोध के स्वर को तेज कर दिया है. छत्तीसगढ़ बीजेपी टूलकिट मामले में शुक्रवार को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करेगी. बीजेपी के सभी आला नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के सामने धरना देंगे. बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार करने कांग्रेस सरकार को चुनौती देंगे. आज ट्विटर पर #भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो ट्रेंड भी कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: PM के सवाल का कलेक्टर नहीं दे सके जवाब, मोदी ने लगाई क्लास, देखें VIDEO

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिव रतन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कांग्रेस ने एक गुप्त दस्तावेज़ अपने कार्यकर्ताओं, समर्थक और बुद्धिजीवियों को भेज कर भारत को दुनिया भर में बदनाम करने, देश की छवि को खराब करने के लिए साज़िश रची थी. हाल के महीनों में सोशल मीडिया में जितना भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है, उनमें से अधिकांश इसी गुप्त दस्तावेज का हिस्सा थे, ऐसा साबित हुआ है. देशद्रोह की सीमा पार कर चुकी कांग्रेस ने पहले इसे फर्जी साबित करने की कोशिश की. फिर बाद में भाजपा ने तमाम तथ्यों के साथ मामले को दुबारा सामने रखा.

इसे भी पढ़ें- टूलकिट पर तूल: रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ FIR के बाद BJP ने ट्विटर पर चलाया ‘#भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो’

सौम्या वर्मा ने तैयार किया है दस्तावेज

उन्होंने कहा कि इस दस्तावेज को सौम्या वर्मा ने तैयार किया है. सौम्या कांग्रेस के सांसद और इसके रिसर्च विंग से जुड़ी हैं. ये कांग्रेस की घोषणा पत्र बनाने वाली टीम का हिस्सा रही हैं. इनका कार्यालय भी कांग्रेस नेता के घर में ही है. ऐसे सभी साक्ष्य भाजपा अब सार्वजनिक कर चुकी है. अब इस मामले में संदेह की रत्ती भर भी गुंजाइश बची नहीं है. यहां तक कि कांग्रेस रिसर्च विंग के राजीव गौड़ा ने स्वीकार भी कर लिया है कि ये दस्तावेज कांग्रेस ने बनाए हैं. सौम्या उन्हीं की सहयोगी हैं.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सत्ता का कर रही दुरूप्रयोग

अफ़सोस है कि कांग्रेस के देशविरोधी षड़यंत्रों का पर्दाफ़ाश हो जाने के बाद भी जहां कांग्रेस को शर्मिन्दा होना चाहिए था, उसे जनता से माफी मांगनी चाहिए थी कि क्षुद्र लाभ के लिए उसने हमेशा की तरह देश को बदनाम किया है. लेकिन उलटे कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता का दुरूपयोग कर हमारे नेताओं के खिलाफ ही अलोकतांत्रिक हमले पर उतारू हो गई है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व CM डॉ. रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज

विपक्ष की आवाज़ को दबा रही सरकार

शिव रतन शर्मा ने कहा कि इस संबंध में ट्वीट करने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ पहले शिकायत और फिर अनेकानेक मुक़दमे कर दिए गए हैं. यह सीधे तौर पर कांग्रेस द्वारा अपने देशद्रोही आचरण को कायम रखने, विपक्ष की आवाज़ को दबाने, अभिव्यक्ति की हमारी आज़ादी को ख़त्म करने और लोकतंत्र के हत्या की साज़िश है. भाजपा इसे कतई सहन नहीं करेगी. चाहे जितने भी दमन कर लें ये हम देशहित की आवाज़ को बुलंद करते रहेंगे.

अत्याचार और दमन में व्यस्त है कांग्रेस 

उन्होंने कहा कि इस कोरोना के समय जहां प्रदेश की सरकार को इलाज़, टीकाकरण पर ध्यान देना था, वहां कांग्रेस इस तरह से अत्याचार और दमन में व्यस्त है. आपको ध्यान होगा, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कांग्रेस द्वारा पूर्व में दायर मामले पर कांग्रेस को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार मिली है. बिलासपुर हाइकोर्ट ने पात्रा के खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरण को रद्द कर दिया. साथ ही कोर्ट ने स्पष्ट माना है कि संबित के खिलाफ आपराधिक प्रकरण नहीं बनता. जज ने उस मुक़दमे में भी यही कहा कि राजनीतिक दबाव में यह मामला दर्ज किया गया है. ऐसे तमाम उदाहरण हैं जहां बार-बार भूपेश बघेल कोर्ट में भी मूंह की खाते रहे हैं, लेकिन फिर सत्ता के घमंड में वैसे ही मुक़दमे के साथ पहुंच जाते हैं. कांग्रेस को न्याय व्यवस्था से लेकर लोकतंत्र और संविधान के प्रति भी न तो सम्मान है और न ही यह इनमें भरोसा करती है. देश भर में आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस अब फिर उसी बर्बरता के साथ सामने है.

बीजेपी करेगी प्रदर्शन, जेल जाने को तैयार

उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा की तरह इसका जी-जान से विरोध करेंगे. कांग्रेस की तानाशाही और गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी. पार्टी के हर कार्यकर्ता-नेताओं ने कल से ही अभियान चला कर कांग्रेस को यह चुनौती दी है कि कांग्रेस के गुप्त दस्तावेज़ से संबंधित खबर को सभी भाजपा नेताओं ने ट्वीट और पोस्ट किया है. अगर यह करना अपराध है तो केवल डॉ. रमन सिंह के खिलाफ ही नहीं बल्कि हम सबके खिलाफ मुकदमा करे, हम सबको गिरफ्तार करे. भाजपा के लाखों कार्यकर्ता जेल जाने तैयार हैं.

कल दोपहर में बीजेपी करेगी धरना प्रदर्शन

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिव रतन शर्मा ने कहा कि कोरोना काल होने के कारण हम सभी कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कल दोपहर 2 बजे हम सबको गिरफ्तार करने की चुनौती देंगे. कांग्रेस की रची गई देश विरोधी साज़िश, लोकतंत्र की हत्या की कोशिश की भर्त्सना और हम सबको गिरफ्तार करने की चुनौती देते हुए अपने-अपने घर के सामने धरना देंगे. इसके अलावा भी हम चुप नहीं बैठने वाले इस देश विरोधी पार्टी का पर्दाफ़ाश करने हम सब किसी भी लोकतांत्रिक हद तक जाने तैयार हैं. हम न्यायिक समेत तमाम लोकतांत्रिक विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=VaBGjhxYHDk&t=5s

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material