राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस के सभी विधायक अपने जिलों में कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों को दो एंबुलेंस देंगे. इसको लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं इस फैसले को लेकर बीजेपी विधायक अजय विश्वनोई ने पूर्व सीएम कमलनाथ की तारीफ की है.

बता दें कि कांग्रेस के इस फैसले को लेकर बीजेपी विधायक अजय विश्वनोई ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कांग्रेसी विधायकों को विधायक निधि से 2-2 एम्बुलेंस खरीद कर देने को कहा है. उनका स्वागत है. उन्होंने पूर्व सीएम से अनुरोध किया कि विधायकों को एम्बुलेंस के संचालन के लिए जनसहयोग जुटाने के निर्देश भी दे.

इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज ने PM मोदी से की फोन पर चर्चा, कहा- केंद्र सरकार जल्द उपलब्ध कराएगी इंजेक्शन

दरअसल इस वर्ष 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि कोरोना मरीजों की मदद करने का कांग्रेस ने संकल्प लिया है. जिसके चलते प्रदेश में सभी 95 विधायकों से कहा गया है कि प्रत्येक विधायक अपनी निधि से कम से कम दो एंबुलेंस अपने जिले में दें, जिससे मरीजों को अस्पतालों तक लाने और घर पहुंचाने के लिए वाहन की सुविधा हो सके.

इसे भी पढ़ें ः कोरोना पर भारी आस्था : सड़क पर लोटते हुए सिद्धपीठ देवी मंदिर पहुंचे लोग, मामला दर्ज