महासमुंद। जिले के वनमंडल परिक्षेत्र के झलप के पास से पुलिस ने जंगली सुअर के मांस के साथ 9 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुअर का शिकार कर उसे बेचा जा रहा है. जिसके बाद दबिश देकर पुलिस ने सभी आरोपियों धर दबोचा. सभी को जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों में चमार सिंह, रातु, गयाराम, बुटिया, परदेशी, साधुराम, लेकेश, कैलाश और हृदयराम शामिल है. ये सभी आरोपी महासमुंद के ही रहने वाले हैं. आराेपियाें के पास से शिकार में इस्तेमाल हथियार और मांस बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: PM के सवाल का कलेक्टर नहीं दे सके जवाब, मोदी ने लगाई क्लास, देखें VIDEO 

इस सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9, 39(2) (3), 43(1)क, 44, 52 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 के तहत कार्रवाई की गई है. इसके बाद न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material