सतना। कोरोना संक्रमण काल में मरीजों की परेशानी कम नहीं हो रही है. कभी दवाइयों और बेड की कमी, तो कभी अस्पताल में अव्यवस्था का आलम. इसी कड़ी में जिले के इकलौते सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां कोविड आईसीयू वार्ड की बिजली अचानक गुल हो गई. मजबूरी में परिजन मरीजों को कपड़े से पंखा झलते नजर आए. वहीं इस मामले में जिम्मेदारों ने चुप्पी साध ली.

मध्यप्रदेश के सतना जिले में लगातार 48 घंटों से हो रही बारिश की वजह से शाम को आधे शहर की बिजली गुल हो गई. इससे सरकारी जिला अस्पताल भी प्रभावित रहा. बुधवार की शाम होते ही ट्रामा यूनिट में बनाए गए कोविड आईसीयू वार्ड में बिजली चली गई. जिससे वार्ड में भर्ती कोरोना पेशेंट गर्मी से बेहाल हो गए.

Read More : CM शिवराज ने PM मोदी से की फोन पर चर्चा, कहा- केंद्र सरकार जल्द उपलब्ध कराएगी इंजेक्शन

अस्पताल का जनरेटर स्टार्ट ही नहीं हुआ

वार्ड का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कई परिजन कोविड पेशेंट को कपड़ों से हवा दे रहे थे. बताया जाता है कि यहां लगभग एक घंटे तक बिजली गुल रही. एक घंटे बाद जब बिजली आई तब मरीजों ने राहत की सांस ली. बताया जाता है कि अस्पताल में इमरजेंसी के लिए 15 केवी का एक जनरेटर सेट है. वह भी आपाताकाल में काम का नहीं आता है. बताया जाता है कि बिजली गुल होने के बाद अस्पताल का जनरेटर स्टार्ट ही नहीं हुआ. वहीं इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों ने चुप्पी साध ली.

Read More : कोरोना पर भारी आस्था : सड़क पर लोटते हुए सिद्धपीठ देवी मंदिर पहुंचे लोग, मामला दर्ज