कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में निजी गाड़ियों (कारों) में अफसरों को अब नीली बत्ती लगाना भारी पड़ सकता है। अवैध रूप से गाड़ियों में नीली बत्ती लगाने पर अब कार्रवाई होगी। किसी भी स्तर के अधिकारी हो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिवहन आयुक्त (RTO) डीपी गुप्ता ने प्रदेश के सभी आरटीओ अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए है।

बड़ी खबरः मध्यप्रदेश के 70 हजार अतिथि शिक्षक नहीं होंगे नियमित, DPI ने HC के निर्देश पर याचिका का किया निराकरण

बता दें कि सरकारी अधिकारियों द्वारा नीली बत्ती के दुरुपयोग किए जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद परिवहन आयुक्त (RTO) ने मामले में संज्ञान लिया है। प्रदेश के अलग-अलग महकमों के अफसरों द्वारा निजी वाहनों पर नीली बत्ती के उपयोग करने की शिकायत मिली है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग ने उक्त निर्देश जारी किए है। अब कोई भी अफसर अपनी निजी गाड़ियों में नीली बत्ती नहां लगा सकेंगे। ऐसा करते पाए जाने पर अब कार्रवाई होगी।

MP में डेंगू का डंकः ग्वालियर जिले में डेंगू से तीसरी मौत, निजी अस्पताल में 75 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम

नीलगाय और ब्लैक बक को पकड़ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल: समस्या से निपटने वन विभाग ने बनाया प्लान, दक्षिण अफ्रीका के एक्सपर्ट की लेंगे मदद

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m