प्रहलाद सेन, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति दिनोंदिन भयावह होती जा रही है. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतों का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते ग्वालियर में 8 दिन का कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. शहर में अब 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा. स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू को लेकर आदेश जारी कर दिया है.

बता दें कि शहर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान दूध दुकानें, नारियल पानी के ठेले, फल-सब्जी, पशु आहार की ब्रिकी पर सुबह 9 बजे तक छूट रहेगी. कर्फ्यू को लेकर जिला कलेक्टर ने नई गाइडलाइन जारी कर दिए हैं. डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें- प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, BHEL के मजदूरों को नियमित करने की मांग

कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन के निर्देश
वहीं स्थानीय प्रशासन ने सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को अपने- अपने प्रभार क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- BREAKING : कांग्रेस पदाधिकारी फ्लो मीटर की कालाबाजारी करते गिरफ्तार

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना अब बड़े शहरों से ज्यादा छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में पैर पसार रहा है. जिसको देखते हुए राज्य में कोरोना कर्फ्यू यानी लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ा दिया गया है. प्रदेश में पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन होने की वजह से लॉकडाउन 17 मई सुबह 6 बजे तक रहेगा. शनिवार, 15 मई और रविवार, 16 मई को लॉकडाउन का स्टैंडिंग ऑर्डर पहले से ही लागू है.