रीवा। देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाने के लिए शासन और प्रशासन लगातार कोशिश कर रही हैं. इसी के तहत एक बार फिर मध्य प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है. कल शाम से लगे लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के प्रति प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है.

इसी तारतम्य में आज जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर एक मेडिकल स्टोर को 1 दिन के लिए सील कर दिया गया है. इसके अलावा क्षमता से अधिक सवारी लेकर जा रही तीन बसों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों बसों को भी जब्त किया है. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करके सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर भी पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें-एमपी में लॉकडाउन रिटर्न, शिवराज सरकार ने इन 12 शहरों में एक साथ की तालाबंदी….

बता दें मध्य प्रदेश के समूचे जिलों में 60 घंटों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है जिसका सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से पुलिस और प्रशासनिक अमला सक्रियता के साथ लगा हुआ है, जिसके चलते सड़क पर बेपरवाह घूम रहे लोगों पर भी चालानी कार्रवाई की गई.