समीर शेख, बड़वानी। कोरोना संक्रमण रोकने जिला प्रशासन ने यहां पर लॉकडाउन लगाया हुआ है. प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण रोकने नागरिकों से नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. इसके बाद भी लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बिना वजह लोग घरों से निकल कर कोरोना संक्रमण को फैलने में बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है. वहीं प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाउन का पालन नहीं करने वाले भारी वाहन सहित फोर व्हीलर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज ओवरलोड बस चालकों और चार पहिया वाहन (कार) के खिलाफ कार्रवाई की गई.
जिला एवं पुलिस प्रशासन ने आज यात्री बस सहित फोर व्हीलर वाहनों में अधिक सवारी पाये जाने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई. जिला प्रशासन ने कहा कि बढ़ते कोरोना को लेकर वाहन में निर्धारित संख्या से अधिक पाये जाने पर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
Read More : मध्यप्रदेश में ओपन बुक से होंगी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, जानिये कब होंगी परीक्षाएं
संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक लोगों के चालान बनाये गए
लापरवाह लोगों के खिलाफ आज शहर के ओलंपिक चौराहे पर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने नगर पालिका के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक लोगों के चालान बनाये गए. जिनमें एक ओवरलोड बस भी शामिल थी. बस अलीराजपुर से क्षमता से अधिक सवारियां लेकर आ रही थी. उसके साथ ही फोर व्हीलर वाहन जिनमें भी क्षमता से अधिक सवारियां पाई गई. एसडीएम घनश्याम धनगर के निर्देश पर थाना प्रभारी ने सभी वाहनों के खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की है. एसडीएम धनगर ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें