रेणु अग्रवाल, धार। जिले के पीथमपुर क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवती के गायब होने के तीन दिनों बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिलने से हिंदू संगठन पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर की है। संगठन के सदस्यों ने मामले में विशेष समुदाय के एक युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए दोपहर को युवक के भाई पर गुस्सा उतर दिया।

गुस्साए संगठन के सदस्यों ने उसे युवक और युवती की जानकारी है का आरोप लगाते हुए युवक के भाई अकरम से जमकर मारपीट की. साथ ही नगर के महू नीमच मार्ग पर जुलूस निकालकर उसे थाने ले गए। जहां हिंदू समाज के कई संगठनों ने पुलिस मुर्दाबाद, पुलिस नाकाम है.. के नारे लगाते हुए थाने में प्रदर्शन किया और गायब युवक के भाई पर मामला दर्ज कराया।

इसे भी पढ़ें : मनीलांड्रिग आरोप की वजह से DG बनने से होल्ड हुए सुशोभन और माने, मकवाना और कानस्कर को मिली हरीझंडी

तीन दिनों बाद भी युवती को तलाश नहीं पाई पुलिस

हिंदू संगठन के पदाधिकारी हरि सिंह रघुवंशी ने बताया कि 3 दिन पूर्व 24 वर्षीय लड़की को एक विशेष समुदाय के लड़के ने बहला फुसलाकर ले गया है। शिकायत के बाद भी थाने से युवती की कोई सूचना नहीं मिल पाई है, जबकि परिवार वाले मामले में थाने के करीब 20 चक्कर लगा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: MP में स्कूल संचालकों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर, उपभोक्ता मंच ने की हड़ताल को अवैध घोषित करने की मांग

पुलिस मामले को नहीं ले रही गंभीरता से

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। नाराज लोगों ने पुलिस की नाकामी को लेकर उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। अब तक युवती का कोई पता नहीं चल पाया है कि वो कहां है और किस हालत में है।

थानेदार ने परिजन को किया आश्वस्थ

इस दौरान नाराज लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। उस दौरान थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार भी थाने पहुंचे और लड़की के परिजन से मिलकर चर्चा की। उन्होंने आश्वस्थ किया कि जल्द ही लड़की हम आपके सुपुर्द कर देंगे।

नहीं तो मामला ले जाएंगे सीएम तक
इस दौरान हिंदू संगठन ने आरोप लगाया कि स्थानीय जिम्मेदार नेता विशेष समुदाय के ऐसे लोगों को संरक्षण देते हैं. जिस वजह से वे मनमानी पर उतर आए हैं। प्रेम जाल में फंसाकर युवतियों से धर्मांतरण करवा कर गलत काम करवाते हैं। संगठनों ने चेताया मामला जल्द नहीं सुलझा तो मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक ले जाएंगे और स्थानीय नेताओं की शिकायत करेंगे।

इसे भी पढ़ें: स्कूल ‘ओपन’ को लेकर बढ़ी तकरार, सरकार की दो टूक- ‘नहीं खुलेंगे स्कूल’! निजी स्कूलों ने कहा- ‘जाएंगे हाईकोर्ट’