राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वरधाम में देश का पहला हिंदू ग्राम बनाने की आधारशिला रखी गई है। वहीं हिंदू ग्राम बनाने की आधारशिला के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने हिंदू गांव की तरह मुस्लिम गांव बनाने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने मुख्यमंत्री से यह मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा-आदरणीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, यदि देश का संविधान ऐसे धर्म के आधार पर गांव बसाने व बनाने की अनुमति देता है तो मुझे भी मुस्लिम गांव, ईसाई गांव व सिख गांव बनाने की अनुमति दी जाए।

4 अप्रैल महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर त्रिनेत्र अर्पित कर आभूषणों से देवी स्वरूप में श्रृंगार

बता दें कि हाल ही में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू ग्राम बनाने की आधारशिला रखी है। उन्होंने कहा कि बागेश्वरधाम जनसेवा समिति सनातन धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी, जिस पर भवनों का निर्माण होगा। कहा कि पहले ही दिन दो परिवारों ने यहां बसने की सहमति दी और कागजी प्रक्रिया पूरी की। इसके अलावा 50 लोग हिंदू ग्राम में घर बनाने आगे आए हैं।

‘दुनिया में सिर्फ मुस्लिम और क्रिश्चियन, एक भी हिंदू राष्ट्र नहीं’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू क्रांति अभियान का

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H