शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में BJP विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच हुए तीखे विवाद ने सियासी हलकों में हंगामा मचा दिया है। इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) का आलाकमान सख्त हो गया है और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को भोपाल में तलब किया गया है। 27 अगस्त को भिंड जिला मुख्यालय पर कलेक्टर के बंगले के बाहर हुए इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें विधायक कुशवाह ने कलेक्टर पर मुक्का तानने और अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया। 

READ MORE: MP में IAS अफसरों को देना होगा प्रॉपर्टी का ब्यौरा, नहीं तो अटकेगा प्रमोशन, आदेश जारी 

इस घटना ने न केवल भिंड की सियासत को गरमा दिया, बल्कि BJP के लिए भी असहज स्थिति पैदा कर दी है। सूत्रों के अनुसार, BJP के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और संगठन महामंत्री हटानंद शर्मा ने विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को भोपाल में तलब किया है। पार्टी आलाकमान ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और विधायक से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है। 

READ MORE: कलेक्टर को मारने दौड़े बीजेपी विधायक: बंगले के बाहर सुबह से दे रहे थे धरना, विवाद के दौरान हाथापाई की आई नौबत, Video वायरल

यह विवाद तब शुरू हुआ, जब कुशवाह किसानों की खाद की कमी की शिकायत लेकर अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर के बंगले पर पहुंचे थे। बातचीत के दौरान कलेक्टर द्वारा उंगली दिखाने पर विधायक भड़क गए और उन्होंने कलेक्टर को “चोर” तक कह डाला। इसके बाद उनके समर्थकों ने “भिंड कलेक्टर चोर है” के नारे लगाए। स्थिति तब और बिगड़ गई, जब विधायक ने कलेक्टर पर हाथ उठाने की कोशिश की, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर रोका।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H