राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने और बधाई देने के लिए उनके समर्थक से लेकर कई बड़े नेता भी उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सिंधिया से मुलाकात की. तोमर ने सिंधिया को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले में आया लव जिहाद का मामला सामने, कई सालों बाद आरोपी का खुला राज
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करने नई दिल्ली के राजीव भवन स्थित नागरिक उड्डयन मंत्रालय पहुंचे. जहां दोनों नेताओं ने काफी देर तक आपस में बैठकर बात की.
इसे भी पढ़ें ः प्रेमिका को छोड़ प्रेमी रचा रहा था दूसरे से शादी, मंडप में पहुंची युवती फिर…
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया से आज ही उनकी कट्टर समर्थक एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी भी मुलाकात करने पहुंची थी. जहां सिंधिया को देखते ही इमरती देवी के आंसू छलक पड़े थे. वहीं सिंधिया ने उन्हें गले लगा लिया और वे भी भावुक हो गए थे. सिंधिया उनसे जल्द ग्वालियर आने का संकेत दिया.
देखिये वीडियो:
https://youtu.be/9ieFUNseumI
https://youtu.be/QalFq7Yfq4U