अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश में रेत निकासी और बिक्री को लेकर बवाल जारी है। इसी कड़ी में रेत ठेका कंपनी के कर्मचारी व नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य लोगों के बीच विवाद, हवाई फायर और मारपीट का मामला सामने आया है। रेत के कारोबार को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ है। नपा अध्यक्ष राजन गुप्ता सहित उनके साथियों पर रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने बदसलूकी कर मारपीट का आरोप लगाया है।

पार्षद नहीं उसके पति की दबंगईः जमीन पर कब्जे को लेकर दिखाया रंगदारी, पुलिस की वर्दी उतारने को लेकर

सहकार ग्लोबल रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष सहित उनके साथियों पर मारपीट गाली गलौज, अवैध वसूली का भी आरोप लगाया है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष राजन गुप्ता व उनके साथियों ने भी रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों पर मारपीट कर हवाई फायर करने का आरोप लगाया है। मामला शहडोल जिले के अंतिम छोर देवलोंद ब्यौहारी क्षेत्र का है। एक ओर जहां सीएम इनवेस्टर्स सबमिट के जरिए देश विदेश के निवेशकों को एमपी में निवेश करा राज्य को विकसित प्रदेश बनाने की कवायद कर रहे है तो दूसरी ओर नेता इस पर पलीता लगाने से भी नहीं चूक रहे है।

दिनदहाड़े युवक का अपहरण मामलाः चारों आरोपी गिरफ्तार, दो कार भी जब्त, ये रही वजह

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m