राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में होने जा रहे बीजेपी के सांसद-विधायकों के प्रशिक्षण को लेकर प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस ने बयान जारी कर तंज कसा है कि पचमढ़ी में पर्यटन होगा और प्रशिक्षण के नाम पर नफरत ही सिखाई जाएगी. वहीं बीजेपी ने इसे पार्टी की सतत प्रक्रिया बताते हुए कहा है कि प्रशिक्षण कांग्रेस की समझ से परे है, इसलिए यह बातें कांग्रेस को समझ ही नहीं आएंगी.
मंडला भीषण सड़क हादसे में दो मौतः कंटेनर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला और पुरुष ने मौके पर
बीजेपी का 14 से 16 जून तक पचमढ़ी में प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपना मार्गदर्शन देंगे. कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि बीजेपी अपने नेताओं को पचमढ़ी के पर्यटन पर ले जा रही है. बीजेपी हमेशा नफरत का प्रशिक्षण देती है और सांसद-विधायकों को फिर इसी का पाठ पढ़ाया जाएगा. वहीं बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने पलटवार करते हुए कहा है कि प्रशिक्षण बीजेपी की सतत और रुटिन प्रक्रिया है. नई जिम्मेदारी संभालने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाता है. यह बात कांग्रेस को कतई समझ नहीं आएगी, क्योंकि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने जैसी कोई प्रक्रिया ही नहीं होती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें