कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक के साथ पुलिस कस्टडी में बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है।यहां शहपुरा थाना पुलिस पर शराब बेचने के संदेह पर युवक के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं। वहीं मामले अपर एएसपी आनंद कलादगी का कहना है कि पुलिस पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं। पीड़ित को शिकायत करनी है तो आवेदन दे दे। जांच करा ली जाएगी।
READ MORE: दिव्यांग युवक ने की आत्मदाह की कोशिश: कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में खुद पर डाला पेट्रोल, आग जलाते ही.., मंजर देख मच गया हड़कंप
पुलिस पर मारपीट लगा आरोप
9 अप्रैल को चरगवां थाना अंतर्गत कुलोन गांव के रहने वाले सुदर्शन के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने के आरोप लग रहे हैं। उसकी पीठ, हाथ और चेहरे पर चोट के निशान भी स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ पुलिस मारपीट की घटना से इनकार कर रही है। दरअसल शहपुरा पुलिस ने सुदर्शन के घर अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापा मारा था। जहां पूछताछ के बाद धारा 151 के तहत 12 अप्रैल को उसे जेल भेज दिया गया था। वहीं जेल अधिकारी की माने तो जेल में सुदर्शन द्वारा अजीबों गरीब हरकत करने पर उसे रिहा कर दिया गया था।
READ MORE: इंदौर बेटमा में मंदिर विवाद का सच आया सामनेः दलित दूल्हे को मंदिर में दर्शन से नहीं गर्भगृह में जाने से रोका, सोशल मीडिया पर चल रहा है भ्रामक वीडियो
समाज सेवी ने की जांच की मांग
इधर जेल से रिहा होने के बाद सुदर्शन ने शहपुरा के समाजसेवी को मारपीट की घटना से अवगत कराया और मामले की जांच की मांग की है। वहीं सुदर्शन के खिलाफ पहले से अवैध शराब बिक्री करने के कई मामले भी दर्ज है। शराब बंद करवाने के लिए निकाली जा रही रैली में महिलाओं से छेड़छाड़ के बाद जनता द्वारा पिटाई करने की भी बात कही जा रही है। अब जांच के बाद भी पता चल सकेगा कि क्या वाकई में युवक के साथ पुलिस ने मारपीट की है, या फिर घटना कुछ और है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें