उमेश यादव, सागर। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कलेक्टर परिसर में लगे एक पेड़ पर एक महिला फांसी लगाने का प्रयास करने लगी। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ही दौड़कर महिला को पकड़ लिया। महिला ने रोते हुए बताया कि उसकी जमीन पर छल कपट पूर्वक कब्जा कर लिया गया। 10 साल से उसके पति का भी पता नहीं है कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ इस वजह से आत्महत्या करने मजबूर हुई।
दरअसल भूरी बाई पति सुखलाल अहिरवार उम्र 44 साल निवासी ग्राम बसाहरी है। महिला ने बताया कि गांव के ही धनिया बंजारन ने मेरे पति सुखलाल को झांसे में लेकर मेरी 2 एकड़ जमीन अपने नाम करा ली, जबकि मैंने जमीन नहीं बेची है। महिला ने बताया कि लगभग 10 साल से मेरे पति का भी कोई अता-पता नहीं है। कई बार अधिकारियों से कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में भी शिकायत की लेकिन मेरे मामले में कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे मजबूर होकर आज मैं आत्महत्या करने विवश हुई। महिला ने सागर कलेक्टर कार्यालय में मौजूद अधिकारियों से उसकी जमीन वापिस दिलाने और उसके पति को खोजने की गुहार लगाई है।
ऐसी भी चोरीः ऑटो की चोरी करने ई-रिक्शा से आए थे चोर, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
बंटी-बबली ने लगाई चपत: सचिवालय में जॉब के नाम पर युवती से साढ़े 3 लाख की ठगी, FIR दर्ज
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक