न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में नकल तैयार करने वाले 2 शिक्षक समेत 3 पर निलंबन की गाज गिरी है. जबकि केंद्राध्यक्ष और उप केंद्राध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यह कार्रवाई कलेक्टर हर्षल पंचोली ने की है.

दरअसल, 27 फरवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़की से नकल सामग्री तैयार करने का वीडियो वायरल हुआ था. इस इस पूरे मामले में शिक्षक सुशीला सिंह, शिक्षक राम सिंह, भृत्य शोभित सिंह की संलिप्तता पाई गई. इसके बाद कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: ASI पवन रघुवंशी पुलिस हिरासत से फरार, ठगी के आरोपी को बचाने के लिए ली थी रिश्वत

वहीं इस मामले में केंद्राध्यक्ष छंदूराम भगत और उप केंद्राध्यक्ष आनंद कुमार कुजूर को कारण बताओं नोटिस जारी किया है. तीन दिनों में उन्हें जवाब पेश करना होगा. जबकि अतिथि शिक्षक प्रेमलाल दरकेश और मोहन चंन्द्रवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.