न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक साथ दो अलग-अलग जगहों पर खून से सनी लाशें मिलने से हड़कंप मच गया है। दोनों युवकों की हत्या एक ही तरीके से होने की संभावना है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों में एक शख्स छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। वहीं दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है। मामला कोतवाली और चचाई थाना क्षेत्र का है।

पहला केस

कोतवाली थाना क्षेत्र के भोलगढ़ में 24 मार्च की सुबह बरबसपुर और भोलगढ़ गांव के बीच 22 साल के युवक का खून से सना शव मिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना फ़ौरन पुलिस को दी।  मामले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा और कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरिक्षण किया।

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा का रहने वाला था युवाल 

शव की शिनाख्त 22 वर्षीय रवेन्द्र खांडे के रूप में हुई जो छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के धोलाभाटा गांव का रहने वाला था। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। 

दूसरा केस

वहीं दूसरा मामला चचाई थाना क्षेत्र के विवेकनगर का है। जहां जंगल में 22 वर्षीय युवक की लाश मिली। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा कि युवक की हत्या कैसे की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को लेकर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी की पहचान भी की जा रही है। 

इस तरह एक दिन में दो अलग जगहों पर खून से सने शव मिलने की घटना से हड़कंप मच गया है। पुलिस इसकी जाँच कर रही है कि कहीं इन दोनों घटनाओं का आपस में कोई संबंध तो नहीं है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H