न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर. अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. अनूपपुर में पुलिस ने जुए के फड़ पर दबिश देकर 7 लोगों को धर दबोचा. पुलिस ने मौके से 2,11,140 रुपये का माल बरामद किया है. फिलहाल, सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- 1, 2 नहीं बिछ गई 8 लाशें: दूषित भोजन ने निगल ली आठ जिंदगी, नजारा देख थर्रा उठा इलाका

इस कार्रवाई को रामनगर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम टांकी के लोहरान तालाब के पास जुआ खेला जा रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और सात लोगों को धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें- दो पक्षों में खूनी संघर्ष: अंधाधुंध चली गई गोलियां, 1 की मौत, 5 घायल, इस बात लेकर उपजा था विवाद

इस मामले में वीरेंद्रर मिश्रा, राजेश यादव, राजेश शुक्ला, संजीव उपाध्याय, इंद्रजीत जयसवाल, रजीव राय और कमलेश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से 81 हजार 140 रुपये कैश, 6 मोबाइल 3 बाइक जब्त किया गया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H