
न्यायामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पान न देने पर कुछ लोगों ने दुकानदार की हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में जमकर प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में ही वारदात हुई है। पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
दरअसल, पूरा मामला नगर के वार्ड नंबर 6 का है, जहां कुछ युवकों ने दुकानदार से पान मांगा। 30 वर्षीय विक्की केवटने देने से मना कर दिया तो आरोपी भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी। साथ ही राफ्टर से भी हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। युवक को शहडोल रेफर किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अमृत प्रजापति उर्फ ‘टमाटर’ सहित अन्य 5 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
युवक की मौत की खबर के बाद परिजन और नागरिक आक्रोशित हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केसवाही तिराहे पर जाम लगा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि दबंग आरोपी पुलिस के सामने ही लाठी डंडा बरसाते रहे ,बावजूद ड्यूटी में तैनात रहे पुलिसकर्मियों ने उसे नहीं बचाया, उल्टा फरियादी को ही दुकान बंद करने की धमकी दे दी।
इससे नराज परिजनों एवं ग्रमीणों ने आज शनिवार को बंजारा चौक पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन और आरोपियों की गिरफ्तार मांग की। इस दौरान सड़क में 4 घंटे बाद जाम लगा रहा। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और परिजनों को मौके पर ही जिला प्रशासन ने 50 हजार की नगद सहायता राशि समेत 50 हजार का चेक देने का आश्वासन दिया। साथ ही दोनों पुलिसकर्मियों की जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई करने की बात कही। तब कहीं जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ।
इस पूरे मामले में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि मारपीट में युवक की जान चली गई है। मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पीडित परिजनों को मौके पर 50 हजार की नगद और 50 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक दिया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों पर जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें