शब्बीर अहमद, भोपाल। नर्सिंग कॉलेज को 2024-25 के लिए मान्यता जारी होगी। 10 अक्टूबर तक इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने सूचना और कैलेंडर जारी कर दिया है। पूर्व से संचालित नर्सिंग संस्थाओं से आवेदन मांगे गए हैं।

बता दें कि कोर्ट से जिन नर्सिंग कॉलेज को राहत मिली है, उन्हें नए सत्र के लिए मान्यता जारी करने के लिए प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। हालांकि, जिन कॉलेजों को कोर्ट से राहत नहीं मिली है, वो कॉलेज संचालक आवेदन नहीं कर सकेंगे। फिलहाल नए कॉलेजों को मान्यता नहीं दी जाएगी। 

11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आवेदन की स्क्रूटनी होगी। कैलेंडर के अनुसार 27 अक्टूबर तक सभी तरह की कार्रवाई पूरी की जाएगी। 28 और 29 अक्टूबर को मान्यता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m