
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में आई जी बंगले से चंद कदम की दूरी पर हथियारों से लैस बदमाशों ने जमकर कोहराम मचाया है। इस दौरान बदमाशों के तांडव को रोकने पहुंचे बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। कोहराम मचाने की वारदात सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर में पथराव और तोड़फोड़
दरअसल वारदात जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आईजी बंगले के पास की है, जहां हथियारों से लैस बदमाशों ने घर पर ताबड़तोड़-पथराव करते हुए लाठी और तलवारों से कई गाड़ियां तोड़ दी। हथियारबंद बदमाशों द्वारा मचाए जा रहे तांडव को रोकने पहुंचे बुजुर्ग की मौत हो गई। खौफ और दहशत का मंजर देखकर बुजुर्ग विष्णु रजक की ब्रेन हेमरेज से सांसें थमने का अंदेशा जताया जा रहा है। जबलपुर के आईजी बंगले से चंद कदमों की दूरी पर बदमाशों ने कहर बरपाया है। पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों द्वारा मचाया गया तांडव सीसीटीवी में कैद हो गया है।
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
सीसीटीवी फुटेज में हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन बदमाश घर पर पथराव, तोड़फोड़ और गाड़ियों को चकनाचूर करते नजर आ रहे हैं। पूर्व में हुई चाकूबाजी की वारदात में समझौते के लिए दबाव बनाने की बात सामने आ रही है। गुस्साए परिजनों ने बुजुर्ग के शव को थाने में रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए है। कहा कि – लगातार जानकारी देने के बाद भी पुलिस द्वारा हीला हवाला किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी शिवानी रजक, उषा रजक, कृष्णा रजक आदि ने दी।
पवित्र माह रमजान में खरीदी को लेकर फिर मैसेज जारीः पोस्टर पर लिखा- सामान सबसे खरीदें,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें