सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से थल सेना प्रमुख (Chief of Army Staff) जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्रम और राजा भोज की मूर्ति भेंटकर थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव को श्री द्विवेदी ने मणिपुरी शैली में निर्मित राधा कृष्ण की प्रतिकृति भेंट की। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल पी. पी. सिंह और मेजर जनरल सुमित साथ थे।
माननीयों की सुख सुविधाओं में कोई कमी नहीं: निर्माण से ज्यादा मंत्रियों के बंगले पर रिनोवेशन में खर्च, 16 महीने
बता दें कि थल सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी मूलरूप से मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र से नाता रखते हैं और इन दिनों राज्य के प्रवास पर हैं। इसी क्रम में जनरल द्विवेदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री यादव से मुलाकात की। इससे पहले भारतीय थलसेना अध्यक्ष जनरल द्विवेदी एवं उनकी धर्मपत्नी की उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात हुई थी। शुक्ल ने सपरिवार अपने भोपाल स्थित निज निवास पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य अंचल की धरती से निकलकर भारतीय सेना के सर्वोच्च पद पर पहुंचे जनरल उपेंद्र द्विवेदी ‘विंध्य की माटी के गौरव’ हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें