मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई है। प्रदेश के किसी न किसी जिले से रोज आगजनी की खबरें आती रहती है। खेतों में खड़ी फसल में भी आगजनी की घटनाएं बहुत हो रही है। इसी कड़ी में सीहोर जिले के बुधनी भेरुंदा बाजार और उज्जैन में ऑयल मिल में आग लग गई। दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। आगजनी में लाखों का नुकसान का अंदेशा है।

आग लगने का कारण अज्ञात

मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। सीहोर जिले के बुधनी के भेरूंदा के व्यस्त बाजार में भीषण आग लग गई। आग से तीन दुकानों के भीतर रखा सामान जलकर खाक हो गया। भेरूंदा जे पी मार्केट में सुपर फुटवियर, चॉइस कलेक्शन और भइया पुस्तक सदन पूरी तरह जलकर राख हो गई। दुकानों में लेदर, प्लास्टिक और स्टेशनरी सामग्री के कारण आग तेजी से फैली। रेहटी, बुधनी और आसपास के फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।

अवकाश के कारण कोई जनहानि नहीं

अजय नीमा, उज्जैन। शहर के मक्सी रोड उद्योग पूरी रमेश ऑयल मिल में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची और बुझाने में जुट गई। खली बनाने वाली मिल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठते देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग से लाखों का माल जलकर राख हुआ है। रविवार अवकाश होने की वजह से फैक्ट्री बंद थी इसलिए कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती पहुंचे छिंदवाड़ाः नकुलनाथ ने परिवार के साथ किया पादुका पूजन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H