मुकेश मिश्रा, अशोकनगर. मध्य प्रदेश में अशोकनगर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भाजपा नेता ने पुलिस के सामने ही आत्मदाह की कोशिश की. खाद की किल्लते के चलते भाजपा मंडल अध्यक्ष ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. हालांकि, पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.

यह मामला ग्राम पंचायत नईसराय का है. दरअसल, खाद गोदाम में सोसायटी के सदस्यों को डीएमपी खाद दिया जा रहा था. जबकि अन्य किसानों को खाद नहीं दिया जा रहा था. ऐसे में किसानों ने जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेंद्र रघुवंशी मौके पर पहुंचे और उन्होंने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें- भक्त बनकर मंदिर पहुंचा शातिर, पूजा करने के बहाने ले उड़ा भगवान जगन्नाथ को चढ़े पैसे, तिलकधारी चोर की हरकत देख आपका भी खौल उठेगा खून

बता दें कि किसानों को खरीफ की फसल के लिए डीएपी खाद की सख्त जरूरत है. लेकिन खाद वितरण केंद्र में सदस्यों के लिए ही खाद दिया जा रहा है. जबकि अन्य किसानों के लिए मानों डीएपी गायब हो गई हो. अब देखना होगा कि उन्हें खाद मिलता है या नहीं? अगर खाद नहीं मिलता है तो उन्हें बाजारों से महंगे दामों खरीदना पड़ेगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H