संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के जिला विदिशा में एक एएसआई पर 5 हजार रूपए लेकर एफआईआर लिखने के आरोप लग रहे हैं. यहां एक पीड़ित ने एएसआई पर एफआईआर लिखने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप लगाया है.
पूरा मामला जिले के गंजबासौदा तहसील के ककरावदा गांव का है. यहां फीडर पर फॉल्ट आने से लाइट बंद हो गई, जिसके बाद सबस्टेसन पर पहुंचे गांव के दबंग युवकों ने एसएसओ विनय दांगी को जान से मारने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपियों ने सबस्टेशन के कमरे में घुसकर पीड़ित की लोहे की रॉड से पिटाई की. जिससे पीड़ित युवक को काफी चोटें आई हैं.
इसे भी पढ़ें- लापरवाहीः वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उमड़ी भीड़, टीका लगवाने के लिए लगी लंबी- लंबी कतारें…ये नजारा देख उड़ जाएंगे आपके होश
पीड़ित ने बताया कि दबंग लोगों के थाने पर फोन करने पर मेरे ही खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखी गई. पीड़ित ने बताया कि मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही थी, फिर विद्युत विभाग ने लेटर लिखकर एवं मेरा मेडिकल कराने के बाद 5000 रुपये देने के बाद मेरी एफआईआर लिखी गई.
रिश्वत लेकर एफआईआर लिखने के मामले में सिटी थाना प्रभारी सुमि देसाई ने कहा कि रुपए लेकर एफआईआर करने की जांच करवाई जाएंगी, शिकायत सही पाई जाती है तो संबंधित आरक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक