शब्बीर अहमद, भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। विधायकों और विधानसभा के कर्मचारियों के लगातार पॉजीटिव आए जाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही के आयोजन को लेकर मंगलवार को बैठक होगी। जिसमें यह तय होगा कि कार्यवाही कब तक चलनी है। इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दी।

विधानसभा अध्यक्ष ने 5 विधायकों और कर्मचारियों के कोरोना पॉजीटिव आने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि विधायक और कर्मचारियों का पॉजीटिव होना चिंता का विषय है। कल बैठक कर फैसला लिया जाएगा कि विधानसभा की कार्यवाही कब तक चलेगी।

आपको बता दें विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक है। बजट सत्र के दौरान 5 विधायक सहित विधानसभा सुरक्षा मे लगे चार मार्शल और कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।