शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्यप्रदेश के छतरपुर पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर एडवाइडरी जारी की है। पुलिस ने पोस्टर पर लिखा- पुलिस के मेहमान बनने से बचें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, स्थान नजदीकी पुलिस थाना।
नये वर्ष में सेलिब्रेशन, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने जिले में पुलिस बल को मुस्तैद रहने निर्देशित किया है। खजुराहो पुलिस ने जगह – जगह बैनर पोस्टर लगाकर शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की है। पुलिस का उद्देश्य है कि खजुराहो घूमने आने वाले पर्यटकों को सेलिब्रेशन में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है, सभी से अपील है कि एडवाइजरी का पालन करें। नए साल मनाने के जोश में हुड़दंग करने वालों, ड्रिंक एंड ड्राइव और रश ड्राइविंग पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। 31 दिसंबर की रात में होटलों, ढाबों, मॉडल शॉप, क्लब समेत अन्य मनोरंजन गृहों के बाहर पुलिस दस्ते मुस्तैद रहेंगे।
मेनू में लिखा
पुलिस द्वारा जारी मेनू के अनुसार पकड़कर पुलिस कस्टडी में प्रतिबंधात्मक कार्यवाई के साथ अन्य कार्रवाई भी की जायेगी, जिसके लिए स्थान नजदीकी पुलिस स्टेशन बताया गया है। वहीं अपराधिक गतिविधियों एवं शिकायत संबंधी सूचना के लिए पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर 7049101021 भी जारी किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक