कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के निजी संजीवनी अस्पताल प्रबंधन पर बच्चे बदलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत कर डीएनए (DNA) टेस्ट कराने की मांग की है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

अस्पताल प्रबंधन पर परिजनों ने बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वस्थ शिशु के बदले अपंग नवजात बच्चा सौंप दिया। बच्चे के दोनों हाथों में 3-3 उंगली और बिना कान का बच्चा देने की शिकायत की है। डिलीवरी के 2 से 3 घंटे बाद बच्चा देने का आरोप लगाया है। पीड़ित शरद चौबे ने बताया कि 7 नवंबर को संजीवनी अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। डिलीवरी के पहले टारगेट स्कैन में बच्चा पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा किया था। परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ सीएमएचओ से शिकायत करते हुए डीएनए (DNA) टेस्ट कराने की मांग की है। परिजनों ने पुलिस के आला अधिकारियों से भी शिकायत की है। वहीं संजीवनी अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों से साफ इंकार किया है।

अजब-गजबः सांप की सर्जरी, एनेस्थीसिया देकर किया ऑपरेशन, लगे 9 टांके, वीडियो वायरल

डॉक्टर अमित, संजीवनी अस्पताल

बीच सड़क पर हुड़दंगई: कहीं रॉकेट तो कहीं फेंका सुतली बम, युवकों का धमाचौकड़ी मचाते Video वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m