नीरज काकोटिया, बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के दिन ही पुलिस ने CRPF के जवान को गिरफ्तार कर लिया. महिला साथी ने जवान के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में जवान को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं दुल्हन ने परिजनों ने भी CRPF जवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

यह मामला लालबर्रा थान क्षेत्र का है. 30 वर्षीय शुभम राकड़े दिल्ली-नोएडा में सीआरपीएफ में पदस्थ था. उसकी शादी छिंदवाड़ा की रहने वाली लड़की से तय हुआ था. आज मंगलवार को उसकी शादी होने वाली थी. दुल्हन, परिजन और रिश्तेदार पूरी तैयारी के साथ मैरिज लॉन पहुंचे. लेकिन वहां कोई व्यवस्था नहीं थी. जब उन्होंने लॉन संचालक से पूछा तो पता चला की शादी कैसिंल हो गई है.

इसे भी पढ़ें- दोस्ती की कसम देकर दरिंदगी: ढाबे पर ले जाकर नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, फिर जान से मारने की दी धमकी

CRPF में पदस्थ है महिला साथी

इसके बाद दुल्हन के परिजनों को पता चला कि शुभम को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया और उसे जेल भेजा रहा है. बाद में वो एसपी ऑफिस पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि शुभम के खिलाफ उसकी महिला साथी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है. पीड़िता भी सीआरपीएफ में पदस्थ है. पिछले महीने ही कान्हा पार्क के एक लॉज ले जाकर दुष्कर्म किया था.

इसे भी पढ़ें- Ujjain में Love Jihad को लेकर बवाल: वायरल वीडियो के बाद फूटा गुस्सा, मुख्य आरोपी के घर तोड़फोड़ कर लगाई आग, 7 आरोपी गिरफ्तार

महिला थाना में केस दर्ज

इस शिकायत पर महिला थाना में केस दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं दुल्हन पक्ष की ओर से भी एक शिकायत आवेदन दिया गया है. जिसकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H