मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर). मध्य प्रदेश के बुधनी में मकान निर्माण को लेकर एक दलित परिवार को सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा रहा है. दरअसल, राधेश्याम वंशकार अपनी जमीन पर मकान बना रहे हैं, लेकिन जाति के आधार पर दबंगों ने मकान बनाने से रोका. विरोध करने पर परिवार के साथ मारपीट भी की गई.

दरअसल, यह मामला ग्राम बकतरा का है. इस मामले में जब केस दर्ज हुआ तो दबंगों ने समाज की एक बैठक बुलाई. जिसमें फरमान जारी किया गया कि कोई भी व्यक्ति वंशकार समाज के इस परिवार को राशन-पानी और आवश्यक सामग्री नहीं देगा. जो कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा, उस पर1 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- राजस्व निरीक्षक की गुंडई! अन्नदाता ने थप्पड़ मारने का लगाया आरोप, किसान संघ ने की कलेक्टर से कार्रवाई की मांग, ये है पूरा मामला

जब पीड़ित परिवार जरूरी सामान खरीदने के लिए दुकानों पर गया तो किसी ने भी उन्हें सामान नहीं दिया. उनका कहना है कि पिछले तीन दिनों से वे बाहर से सामान लाने को मजबूर हैं. राशन-पानी लेने के लिए पीड़ित परिवार भटक रहा था तो दुकानदारों ने मना कर रहे थे. जिसके वीडियो भी सामने आया हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पीड़ित परिवार के लोगों को दुकानदार किसी भी प्रकार की सामग्री नहीं दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- MP में भ्रष्ट सिस्टम का खेल: रिश्वत लेते धराया हेड कांस्टेबल, इस काम के एवज में महिला से मांगे थे पैसे

शनिवार को पीड़ित परिवार बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और इस सामाजिक बहिष्कार के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की. इस पर कलेक्टर बाला गुरु ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है और दोषियों पर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब सवाल यह उठता है कि क्या आज भी जातिगत भेदभाव समाज में जिंदा है? दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी या फिर दबंगों का राज कायम रहेगा?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H