कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में मूसलाधार बारिश जारी है। इसी कड़ी में लगातार बारिश से जबलपुर का बरगी बांध लबालब हो गया है। 9 गेटों को खोलकर जबलपुर के बरगी डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। 1.33 मीटर औसत ऊंचाई तक बरगी बांध के 9 गेट खोले गए है। बरगी बांध के जलभराव क्षेत्रों में जारी बारिश से बांध लबालब हुआ है।

बरगी डैम के 21 में से 9 गेटों से 52 हज़ार 195 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से पानी छोड़े जाने पर नर्मदा नदी का जलस्तर 5 से 7 मीटर तक बढ़ सकता है। जिला प्रशासन ने नर्मदा तट के आसपास पर अलर्ट जारी किया है। नागरिकों को नर्मदा नदी और पुलों से दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए है। इस समय बरगी बांध में 98 हज़ार 742 क्यूसेक वर्षा जल प्रवेश कर रहा है । अभी बांध का जलस्तर 417.40 मीटर रिकॉर्ड किया गया है। बरगी डैम की पूर्ण जल भराव क्षमता 422.76 मीटर है। जबलपुर और बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से बांध लबालब हुआ है।

घर के बाहर पालतू कुत्ते की पॉटी को लेकर विवादः युवक ने बुजुर्ग दंपति की गाड़ी को पत्थर से मारा, Video Viral

समय से पहले खुल गया बरगी बांध

इस बार समय से पहले बरगी बांध खुल गया है। बरगी बांध का कैचमेंट एरिया 14,556 वर्ग किलोमीटर है। जबलपुर, मंडला, और सिवनी जिलों में बांध का कैचमेंट एरिया फैला हुआ है। नहीं थमा तेज बारिश का सिलसिला तो और गेट खोलकर पानी की निकासी की जाएगी। हर साल अगस्त तक बांध खोलने की स्थिति से बनती है। इस बार जुलाई के पहले सप्ताह में ही बांध लबालब हो गया है।

IAS नियाज खान फिर चर्चा मेंः इस बार उन्होंने अपनी कौम को दी सलाह, मुसलमानों से की सम्मानजनक व्यवसाय

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H