देव चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई। इस घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा करीब पौने चार बजे ओब्दुल्लागंज स्टेशन के पास हुआ है।

आंधी की वजह से ट्रैक की तरफ मुड़ गए लोहे के सरिए
दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल से रीवा जा रही थी। बताया जा रहा है कि रेलवे की गति शक्ति परियोजना के तहत पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन पुल के सरिए तेज आंधी के कारण तिरछे होकर ट्रैक की ओर मुड़ गए थे। ट्रेन तेज रफ़्तार से आई तो लोहे की रॉड से कुछ कोच टकरा गए। जिससे कांच क्षतिग्रस्त हो गए।

लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
इस दौरान लोको पायलट ने फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा और रॉड को पटरी से हटाया। कुछ समय बाद यातायात दोबारा शुरू कर दिया गया।
आंधी-तूफान की वजह से रेलवे ट्रेक पर आया रॉड
घटना के बाद लगभग एक घंटे तक रेलवे यातायात बाधित रहा। इस रूट से गुजरने वाली कई गाड़ियां लेट हो गई। हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें