अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दरगाह में इबादत करने गए लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. जिससे वहां भगदड़ मच गई. इस हमले में 18 लोग घायल हो गए, जिन्हें इजाल के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व विधायक के घर चोरी का मामला: नौकरानी ही निकली मास्टरमाइंड, चोरी के पैसों से की थी करवा चौथ की शॉपिंग, बहन ने भी दिया साथ, प्रेमी के खाते ट्रांसफर किए थे रुपए

बता दें कि यह घटना शेरगढ़ किले पर स्थित दरगाह की है. जहां लोग इबादत करने गए थे, इस दौरान अगरबत्ती लगाने के बाद उठे धुएं से अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. हमले में 18 लोग घायल हो गए, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. जिन्हें मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत: मोटर पंप रिपेयरिंग करने के दौरान हुआ हादसा, परिवार में पसरा मातम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m