अमित कोड़ले, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जननी 108 एंबुलेंस पलटने से नवजात शिशु की मौत हो गई,जबकि गर्भवती महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसा बोरदेही थाना क्षेत्र के दीपामंडाई गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला को परिजनों के साथ बोरदेही अस्पताल लाया जा रहा था। तभी सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में जननी 108 एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में नवजात शिशु के सिर में गंभीर चोट लगी,जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं गर्भवती महिला कलस्या सहित तीन लोग घायल हो गए,जिन्हें बोरदेही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

READ MORE: बड़ा हादसाः मासूम भाई बहन नाले के तेज बहाव में बहे, दोनों की मौत, 1 किमी दूर मिला शव

परिजनों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ और नवजात की जान चली गई। हालांकि एंबुलेंस चालक का कहना है कि गर्भवती महिला की डिलीवरी घर पर ही हो चुकी थी और जब वे पहुंचे तो नवजात की सांसे नहीं चल रही थीं। हादसे के बाद नवजात का शव करीब एक घंटे तक एंबुलेंस में नहीं मिला और बाद में निकाले जाने पर उसके सिर पर चोट के निशान पाए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H