अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है. आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे है. ताजा मामला बैतूल जिले से सामने आया है. जहां लोकायुक्त ने पटवारी को 4 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को भोपाल लोकायुक्त की टीम ने अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत सचिव गिरफ्तार: लोकायुक्त ने घूस लेते रंगे हाथों दबोचा, इस काम के बदले मांगी थी 21 हजार की रिश्वत

बता दें कि पूरा मामला आठनेर ब्लॉक के गौलखेड़ा गांव का है. जहां पटवारी प्रफुल्ल बारस्कर ने सीमांकन ने एवज में आवेदक से 10 हजार की डिमांड की थी, जिसके बाद उसने मामले की शिकायत भोपाल लोकायुक्त से थी. गुरुवार को आवेदक पटवारी को घूस देने कार्यलय पहुंचा, तभी टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. हालांकि, इस मामले लोकायुक्त आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: सरपंच से 11 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया सचिव, निर्माण कार्य के भुगतान के लिए मांगी थी रिश्वत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m