अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त होने के लाख दावे किए जाएं, लेकिन किसी न किसी जिले से इसकी हकीकत आए दिन सामने आ ही जाती है। ताजा मामला बैतूल का है, जहां पर सड़क नहीं होने की वजह से एक एंबुलेंस गांव के अंदर तक नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद ग्रामीणों को गर्भवती महिला को खटिया पर लादकर आधा किलोमीटर पैदल चलकर एंबुलेंस तक पहुंचाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: छतरपुर बुलडोजर एक्शन: कौन है हाजी शहजाद अली? जिसके महल पर चला मोहन सरकार का पीला पंजा, जानें पूरी कुंडली
दरअसल, मौखामाल छितरीबढ़ गांव में आज रविवार को दीना काकोडिया की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस में कॉल किया था। एंबुलेंस गांव पहुंची भी थी, लेकिन दीना के घर तक कच्ची सड़क पर कीचड़ हो जाने के कारण वाहन घर तक नहीं पहुंच सका। जिसके कारण परिजनों ने गर्भवती महिला को खटिया पर लादकर एंबुलेंस तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: इस गाय का दूध पीने वालों की हो रही तलाश! पशु चिकित्सक ने कही ऐसी बात कि लोगों की हलक में अटकी जान
गर्भवती को शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में महिला की डिलीवरी हो गई। बता दें कि यह कोई पहला, दूसरा या तीसरा मामला नहीं है, जब इस तरह किसी गर्भवती को सड़क के अभाव की वजह से खटिया के भरोसे एंबुलेंस तक पहुंचाया गया है। पहले भी कई जिलों से ऐसे ही वीडियो सामने आए हैं। लेकिन फिर भी व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। अब न जाने कब गर्भवती महिलाओं या बुजुर्गों को इस तरह खटिया के भरोसे ही रहना पड़ेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक