हेमंत शर्मा, इंदौर। राष्ट्रीय संत भैय्यूजी महाराज की मौत के बाद परिजनों में वर्चस्व की लड़ाई जारी है. बीते दिनों भैय्यूजी महाराज की माता कुमुदिनी विश्वासराव देशमुख के निधन के बाद अंतिम संस्कार को लेकर यह लड़ाई और तेज हो गई है. उनकी बेटी कुहू ने महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

बता दें कि भैय्यूजी महाराज की बेटी ने सोमवार को प्रेसवार्ता के लिए कुछ पत्रकारों को पहले फोन करके बुलाया, लेकिन मीडिया से बात करने के लिए मुकर गईं. हालांकि कुछ देर उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आयुषी ने अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें दादी को मुखाग्नि तक नहीं देने दी.

आयुषी ने नहीं करने दिया अंतिम संस्कार
कुहू ने कहा कि भय्यूजी महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी ने किया मेरे साथ गलत किया है. माता-पिता का अंतिम संस्कार किया था, लेकिन दादी का करने से वंचित हो गई. उन्होंने कहा कि दादी के अंतिम संस्कार के लिए ही पुणे से इंदौर आई थी.

दादी रहती थीं बीमार
भैय्यूजी महाराज की बेटी कुहू ने कहा कि हर रोज दादी से वीडियो कॉलिंग पर बात करती थी. उन्होंने बताया कि पहले से ही दादी बिमार रहती थीं. दादी के मौत के मामले में वकील के बयान को लेकर कहा कि वकील क्या कह रहे हैं, मैं नहीं जानती, लेकिन दादी की उम्र हो चुकी थी.

आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग
कुहू ने बताया कि भैय्यूजी महाराज की आत्महत्या के मामले में सीबीआई जांच के लिए कई मंत्रियों से मुलाकात की है. न्याय जरूर मिलेगा. इस दौरान कुहू से महाराज के परेशान होने की बात पर उन्होंने कहा कि पिताजी मुझसे परेशान नहीं रहते थे. कोई पिता अपनी लाडली बेटी से कैसे परेशान हो सकता है हो सकता है.