सुनील जोशी, अलीराजपुर. गुरुवार को सीएम डॉ. मोहन यादव अलीराजपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह में शामिल होकर 1369 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना की. साथ ही सीएम ने 49000 राशि का चेक भी वितरित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ढोल-मांदल की थाप पर थिरकते नजर आए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विवाह पाणिग्रहण संस्कार 16 संस्कारों में सबसे महत्वपूर्ण है. अलीराजपुर पिछड़े जिलों की श्रेणी में रखा जाता था. लेकिन पिछले 20 वर्षो में जिले की आर्थिक प्रगति के लिए शासन के किये गए प्रयासों से जिले में आमूल चूल परिवर्तन आए है.
इसे भी पढ़ें- CM डॉ मोहन ने फिर दिखाई संवेदनशीलता: फोटो जर्नलिस्ट स्वर्गीय देवेंद्र दुबे के परिजनों से की मुलाकात, 4 लाख आर्थिक सहायता की मदद की
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश ही एकमात्र प्रदेश है, जहां खदान से हीरा प्राप्त होता है. उन्होंने कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर को निर्देशित किया कि सभी कृषकों का गेहूं विक्रय करना सुनिश्चित करें. सीएम ने कहा कि सरकार सभी कृषकों का गेहूं खरीदेगी. गेहूं के लिए 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस के रूप में दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी का जल संरक्षण अभियान MP में बनेगा जन आंदोलन, तीन माह चलेगा ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’, तैयार किए जाएंगे 1 लाख जलदूत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दूध की खरीदी पर भी 5 रुपये लीटर बोनस आने वाले समय में दिया जाएगा. शासन का उद्देश्य है कि प्रदेश का दुग्ध उत्पादन 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया जाए. ताकि कृषकों को आय का नया साधन मिले.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें