धर्मेंद्र ओझा, भिंड. जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पटलने से तीन महिला की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

यह घटना असवार थाना क्षेत्र की है. मंगलवार देर रात मांगरोल के रहने वाले यादव समाज के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लहार शादी में शामिल होने जा रहे थे. तभी बरहा नहर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन महिला की जान चली गई. वहीं 12 से अधिक लोग घालय हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा. जहां सभी का इलाज जारी है. फिलहाल, पुलिस शवों का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृत महिलाओं में गीता यादव, अनुराधा यादव और मांडवी यादव शामिल हैं. सभी दतिया जिले की रहने वाली हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H