
धमेंद्र ओझा, भिंड. जिले की गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम मेहदौली में एक बड़ा हादसा गया. जहां करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
दरअसल, कृष्णकांत और शिवम सरसों काटने गए थे. इस दौरान ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में ट्रैक्टर आ गई. जिससे ट्रैक्टर सवार कृष्णकांत की मौत हो गई. जबकि शिवम बचाने के चक्कर में बुरी तरह झुलस गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.
इसे भी पढ़ें- Panna Accident: तेज रफ्तार कार के पलटते ही उठी आग की लपटें, बाल-बाल बचे 4 मासूम
जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक इलाज देकर ग्वालियर रेफर किया गया है. इधर, पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इस घटना के बाद परिवार मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम के जांच पड़ताल में जुट हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें