शिखिल ब्यौहार, भोपाल। भिंड में भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा पर बीईओ को थप्पड़ मारने का आरोप है। जिसे लेकर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। थाने में प्रकरण दर्ज होने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जिला अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर झूठा केस दर्ज कराने की बात कहते हुए त्यागपत्र दे दिया। वहीं जिला अध्यक्ष ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए नीरज शर्मा को पद से मुक्त कर दिया है।

नीरज शर्मा ने त्याग पत्र में लिखा, “26 जुलाई 2025 को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मेहगांव राजवीर शर्मा द्वारा मेरे विरुद्ध उनके साथ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व शासकीय कार्य में बाधा डालने का एक झूठा प्रकरण सुनियोजित षणयंत्र के तहत मेहगांव थाने में दर्ज कराया गया है। चूँकि मैं पार्टी की रीति नीति व विचारधारा को भली भांति जानता हूँ। अतः प्रकरण दर्ज होने के उपरांत में यह आवश्यक समझता हूँ कि मुझे अब नैतिकता के आधार पर मंडल अध्यक्ष मेहगाँव के पद पर नहीं रहना चाहिए।”

बता दें कि इस घटना को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर BEO का रोते हुए वीडियो शेयर कर लिखा था, “भिंड के मेहगांव में बीईओ राजवीर शर्मा का आरोप है, 20 हजार की रंगदारी नहीं देने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। स्कूली छात्रों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में वे रोते हुए बोले, बेटा होता, तो बदला लेता। भावुक छात्रों का जवाब था – हम हैं तो, आपके इतने लड़के खड़े हैं। प्रधानमंत्री जी, इन आंसुओं के “मन की बात” कौन सुनेगा? ये कौन सी भाजपा बन रही है? ये कैसे उद्दंड अपराधी एमपी बीजेपी में आ गए हैं? क्या आपके ‘नए भारत’ का पर्ची-प्रबंधन ऐसी ही अराजकता का शिकार होगा? जवाबदेह ऐसे ही चुप्पियां ओढ़े दुबके रहेंगे? क्यों, कब तक? किसी रविवार, थोड़ा समय निकालें। मप्र के जन की बात भी सुनें।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें