कर्ण मिश्रा, ग्वालियर (भिंड)। मध्य प्रदेश के भिंड कलेक्टर की गुंडई का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक छात्र को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब अधिकारी पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
वीडियो 6 महीने पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जिले की मेहगांव तहसील के डंगरौलिया कॉलेज का यह मामला है। यहां 10वीं-12वीं स्कूल का सेंटर पहुंचा था। जहां पीड़ित छात्र एग्जाम देने पहुंचा था। इस दौरान संजीव श्रीवास्तव ने स्कूली छात्र को तमाचे जड़े थे।स्टूडेंट ने अधिकारी के डर से अब तक शिकायत नहीं की थी।
हालांकि कलेक्टर ने बच्चे को तमाचा क्यों जड़ा इसकी जानकरी सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि वह स्कूल में नक़ल करते पकड़ा गया था। लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर बच्चे ने नक़ल की थी तो कलेक्टर को इसका प्रकरण बनाना था। तमाचे जड़ते हुए अधिकारी स्कूली छात्र को पाठशाला का कौन सा नियम सिखा रहे हैं? अब देखना होगा कि थप्पड़ बाज कलेक्टर पर क्या कार्रवाई की जाती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें