धर्मेंद्र ओझा, भिंड. वैसे तो बदमाश अक्सर बंदूक की नोंक पर वारदात को अंजाम देते हैं. लेकिन भिंड जिले से चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पहले बदमाशों ने शख्स ने सामने साइकिल अड़ा दिया. फिर उसको बातों में उलझाकर पैसे उड़ा लिए. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. फरियादी के मुताबिक, जब वह जेब में 3 लाख 50 हजार रुपये रखकर ले जा रहा था. तभी एक शख्स ने उसके सामने साइकिल अड़ा दी और जब साइकिल से वह टकरा गया तो उसके साथी उसे बातों में उलझा लिया. इस दौरान एक शख्स ने जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

इसे भी पढ़ें- मानव आयोग ने SP और कलेक्टर के खिलाफ जारी किया सम्मन, नई दिल्ली में होना पड़ेगा पेश, जानिए क्या है पूरा मामला

इसे भी पढ़ें- शादी समारोह में खूनीखेल: बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से किए वार, मौत, अब कातिलों की तलाश में जुटी खाकी

जब वह घर जाकर पैसे गिनने लगा तो मामले का खुलासा हुआ. थाना प्रभारी बृजेंद्र सेंगर ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इधर, एसपी डॉ असित यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की अपील है कि बड़ी रकम लेकर न चले और अनजान लोगों से साइकिल टकराने या ऐसी किसी प्रकार की स्थिति से बचे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H