धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां उधार दिए पैसे वापस मांगने पर भाभी ने अपने देवर पर रेप की झूठी FIR दर्ज करा दी। युवक ने कोर्ट में इस संबंध में कई सबूत पेश किए जिसके आधार पर उसे जमानत मिल गई। अब पीड़ित ने पुलिस से इस मामले में जांच करने की मांग की है।

‘तू रख..नहीं तू रख’… कलयुगी बेटों ने की 88 साल की मां की हत्या, बुढ़ापे में नहीं करना चाहते थे सेवा, अंतिम संस्कार से पहले हुआ खुलासा

भैया-भाभी को दिए थे 6 लाख रुपए

दरअसल, पूरा मामला मिहोना थाना क्षेत्र का है। नीरज कुशवाह के भैया और भाभी ने कुछ समय पहले उससे लगभग 5 से 6 लाख रुपए उधार लिए थे। लंबा समय बीत जाने के बाद नीरज ने अपनी भाभी से पैसे मांगे तो महिला ने इनकार कर दिया। इसे लेकर भाभी और देवर में नोक-झोंक हो गई। जिसके बाद महिला ने रकम चुकाने से बचने के लिए देवर के खिलाफ दुष्कर्म की झूठी FIR करा दी। 

पति-पत्नी ने लगाई फांसी: दिग्विजय का आरोप- ‘राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने पर ED कर रही थी परेशान’, जांच की उठाई मांग

पैसे देने से बचने रची कहानी

महिला ने पुलिस में झूठी कहानी बताई कि, “मेरे पति किसी काम से बाहर गए थे। तभी देवर नीरज आया और मेरे साथ जबरदस्ती कर बलात्कार किया। जब उसने कहा कि पति को इस बारे में बताएगी तो उसने पति को जान से मारने की धमकी दी। इसलिए मैंने किसी से कुछ नहीं कहा। 23 जुलाई को देवर फिर घर आया और मुझे पकड़ने लगा। तब तक मेरे पति आ गए तो मैंने उन्हें पूरी बात बताई।”

ठंड की दस्तक से मौत का सिलसिला शुरु! फुटपाथ पर मिली 3 लोगों की लाश, क्या शीतलहर है वजह?

नीरज ने कोर्ट में पेश किए सबूत

नीरज ने बताया कि भाभी ने जिस तारीख को मेरे खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। उस तारीख को वह बाहर घूमने के लिए गया था और उसके खिलाफ झूठी FIR करवाई गई है। उसके बाद सबूत इकट्ठा कर वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और सारे सबूत दिखाए। जिसके बाद कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। 

6 साल की बेटी पर चाकू से किया हमला, चंद घंटों में जमानत पर छूटा, घर पहुंचते ही आरोपी पिता की मौत

SP से लगाई न्याय की गुहार

नीरज ने अब भिंड SP डॉ असित यादव को आवेदन दिया है और इस मामले की बारीकी से जांच कराने की मांग की है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m