धर्मेंद्र ओझा, भिंड. एमपी के भिंड जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां कट्टे की नोंक पर बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया. व्यापारी ने कहा कि बदमाश हमारे 50-60 लाख रुपये का सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. अब पुलिस मौके पर लगे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके.

बता दें कि यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. शनिवार रात हनुमान बजरिया में स्थित आनंद ज्वेलर्स पर तीन हथियारबंद बदमाशों धावा बोल दिया और कट्टा अड़ाकर सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए. यह वारदात शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस, एसपी असित यादव और सदर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- बदमाश मस्त, पुलिस पस्त! राजधानी में चाकू की नोक पर लूट, पैसे से भरा बैग लेकर भागे बाइक सवार लूटेरे 

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दुकान में घुसकर दो फायर किए, फिर व्यापारी पर कट्टा अड़ा दिया और कहा कि पुलिस से कह देना कि मुंबई में बहुत लूट की है. ये माया गैंग है. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H