धर्मेंद्र ओझा, भिंड. लहार से बीजेपी विधायक अंबरीष शर्मा का तानाशाही रवैया देखने को मिला है. नेती जी के इशारों पर उसके समर्थकों ने पत्रकारों का कैमरा बंद करवा दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, विधायक अंबरीष शर्मा सोमवार को लहार सिविल अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे थे. अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने बीएमओ को फटकार लगाई. इस दौरान वहां मौजूद पत्रकार वीडियो बना रहे थे. जैसे ही नेती जी की नजर कैमरे पर पड़ी, उन्होंने इशारा किया और समर्थकों कैमरा बंद करा दिया.

इसे भी पढ़ें- MP में सपा सांसद की टिप्पणी का विरोध: क्षत्रिय समाज ने रामजी लाल सुमन का फूंका पुतला, कहा- राजनीतिक टिप्पणियों पर लगाम दे वरना…

विधायक के इस रवैये के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल यह भी उठता है कि क्या सत्ता में बैठे लोग अपनी तानाशाही के जरिए अपनी गलतियों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं? जबकि उन्हें जवाबदेही का सामना करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- जमीन को छोड़ दे वरना… बेखौफ बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में की अंधाधुंध फायरिंग, गोलियों की आवाज सुन दहल उठे लोग 

उनके इस रवैये ने साफ कर दिया है कि अस्पताल की अव्यवस्थाओं के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक न हो, और इसे मीडिया में न दिखाया जाए. जब कोई जनप्रतिनिधि इस तरह से मीडिया को नियंत्रित करने का प्रयास करता है, तो यह सवाल उठता है कि क्या लोकतंत्र में पत्रकारों की स्वतंत्रता खतरे में नहीं है?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H