धर्मेंद्र ओझा, भिंड. रेत माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई कर 5.63 करोड़ रुपये का राजस्व वसूल किया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रशासन ने रेत माफियाओं के खिलाफ उमरी, रोंन, भरोली, अमायंन, लहार थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सिंध नदी से रेत चोरी के 336 केस में दर्ज किए गए. जिसमें चालानी कार्रवाई करते हुए यह राजस्व वसूला गया है.

इसके अलावा 51 हजार घन मीटर रेत जब्त किया गया. जिसके निवर्तन में 1.80 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. साथ ही सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टर-ट्राली और कई पनडुब्बी जब्त की गई है. कई रेत माफियाओं पर केस भी दर्ज किया गया है. छापामार कार्रवाई और अवैध रेत के परिवहन पर धरपकड़ के दौरान माइनिंग टीम पर हमले की घटनाएं भी सामने आई थी.

इसे भी पढ़ें- आतंक का अंत! 5 लाख का इनामी आतंकी फिरोज गिरफ्तार, जयपुर सीरियल ब्लास्ट साजिश में चल रहा था फरार, जानें कैसे चढ़ा मोस्टवांटेड पुलिस के हत्थे

बता दें कि सिंध नदी में 73 रेत खदानों के लिए बीते दो सालों से रेत खनन के लिए टेंडर नहीं हो सके थे. सके चलते रेत माफिया लगातार रेत खनन और परिवहन चोरी छुपे करने से बाज नहीं आ रहे थे. हालांकि, प्रशासन की कार्रवाई से पूरी तरह से खनन तो बंद नहीं हुई. लेकिन प्रशासन कुछ हद तक अंकुश लगाने में कामयाब रहा.

इसे भी पढ़ें- सिस्टम को नहीं आ रही शर्म! आवेदनों की पूछ बनाकर सांप की तरह रेंगते हुए कमिश्नर कार्यालय पहुंचे ग्रामीण, समस्या दूर करने लगाई गुहार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H