धर्मेंद्र ओझा, भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले से खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां पुरानी रंजिश में 12वीं क्लास के छात्र की कार से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक अपनी मां का इकलौता चिराग था. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना रौन थाना क्षेत्र की है.
दरअसल, रौन कस्बे की पुरानी बस्ती में पास रहने वाले शिव रावत उर्फ लकी कस्बे के ही एक निजी स्कूल में पढ़ता था. जहां 6 महीने पहले उसका झगड़ा छात्र हर्ष चौरसिया और सुमित राजावत से हो गया था. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्रों को को निकाल दिया था, जिसकी खुन्नस दोनों लकी से रखे हुए थे. बदला लेने के लिए आरोपियों ने ग्वालियर से 4500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से थार किराए पर ली.
इसे भी पढ़ें- प्यार, धोखा और मौत: इश्क में मिले फरेब से आहत नाबालिग लड़की ने लगाई थी फांसी, Suicide Note में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
उन्होंने पहले तो गाड़ी की नंबर प्लेट निकाल दी और मौके की तलाश करने लगे. 26 जनवरी को लकी अपने दोस्त समर प्रताप और देवेस के साथ बाइक पर जा रहा था, तभी उन्होंने पीछे से तेज रफ्तार गाड़ी से टक्कर मार दी. जिसमें लकी रावत की मौके पर मौत हो गई, जब दोनों दोस्त और देवेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें- पत्नी की हत्या और सुसाइड: पति ने हथौड़े से वार कर बीवी को सुलाई मौत की नींद, फिर खुद को किया आग के हवाले
थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि लकी अपनी मां का इकलौता चिराग था. 8 साल पहले पहले उसके पिता की जयपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक