शब्बीर अहमद, भोपाल. भारत-पाक तनाव के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अलर्ट जारी किया गया है. भोजराज एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है. ऐसे में यात्रियों को 2 से 3 घंटे पहले चेक-इन करने की सलाह दी जा रही है.

बता दें कि एयरपोर्ट पर अब चेक इन काउंटर उड़ान के निर्धारित समय से 75 मिनट पहले बंद हो जाएगा. यह नियम घरेलू उड़ानों के लिए लागू होगा. अगर यात्री चेक-इन के लिए निर्धारित समय पहले पहुंचते हैं, तो उन्हें बोर्डिंग पास लेने में कोई समस्या नहीं होगी.

फ्लाइट कैंसिल होने पर मिलेगा पूरा पैसा

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ऐलान किया है कि जो डिफेंस पर्सन डिफेंस किराए पर टिकट बुक करा चुके हैं. उन्हें 31 मई 2025 तक की यात्रा पर फ्लाइट कैंसिल करने पर पूरा पैसा वापस मिलेगा. साथ ही रीशेड्यूल करने पर एक बार डिस्काउंट भी दिया जाएगा.

जबकि सामान्य यात्री रिफंड प्राप्त करने के लिए एयर इंडिया की वेबसाइट या ऐप पर जाएं और मैनेज बुकिंग सेक्शन में जाकर रिफंड का रिक्वेस्ट करें. वहीं इंडिगो ने सभी फ्लाइट के लिए यात्रा की तारीख या समय बदल चेंज और कैंसिल करने पर लगने वाला चार्ज पूरी तरह माफ कर दिया है.

अलर्ट मोड में राजधानी

राजधानी में आपदा प्रबंधन के मद्देनजर अलर्ट मोड अपनाया गया है. शहर को 7 जोनों में विभाजित किया गया है. हर जोन में एसडीएम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. इन टीमों में पुलिस, प्रशासन, फूड और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को भी सक्रिय किया गया है. आपदा से निपटने के लिए इन टीमों को तैनात किया गया है, ताकि आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H